ईमित्र से पालनहार योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ( How to fill palanhar yojana online form)
ईमित्र से पालनहार योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ( How to fill palanhar yojana online form)
पालनहार योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे(How to fill Palanhar Yojana online form)
आपको पालनहार योजना की निम्न जानकारी मिलेंगी
- पालनहार योजना के लिए आवेदन की पात्रता
- पालनहार योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
- पालनहार योजना के लिए ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना उसे भरना व उत्तरदायी गवाह दुवारा सत्यापित करना
- पालनहार योजना के लिए ईमित्र कीओस्क से ऑनलाइन आवेदन करना
- पालनहार योजना के ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस देखना
- पालनहार योजना आवेदन किसी कमी के कारण अधिकारी दुवारा पुन लौटाए जाने पर कमी की पूर्ति करना
- पालनहार योजना आवेदन फॉर्म का ऑनलाइन नवीनीकरण करना
पालनहार योजना के लिए आवेदन की पात्रता
राजस्थान सरकार दुवारा 9 विशेष श्रेणी निर्धारित कर इस विशेष श्रेणी के 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के पालन-पोषण व शिक्षा के लिए, इनकी देखभाल वह पालन-पोषण करने वालो को आर्थिक सहायता दी जाती हैं जिससे बालक/बालिका के आर्थिक, सामाजिक एव शैक्षणिक विकास में किसी भी प्रकार कोई भी समस्या न आये
पालनहार योजना की 9 विशेष श्रेणीय निम्न है जो पात्र है
1. अनाथ बच्चे
2. मुत्यु दण्ड / आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता के बच्चे
3. निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता के तीन बच्चो को
4. पुनविवाहित करने वाली विधवा माता के बच्चो को
5. एड्स पीड़ित / एच.आई.वी. पीड़ित माता/पिता के बच्चो को
6. कुष्ट रोग से पीड़ित माता/पिता के बच्चो को
7. नाता जाने वाली माता के बच्चो को
8.विशेष योग्यजन माता/पिता के बच्चो को
9.तलाकशुदा व परित्यक्ता महिला के बच्चो को
पालनहार योजना का ऑनलाइन फॉर्म ईमित्र से भरने के लिए जरुरी दस्तावेज (PALANHAR YOJANA DOCUMENTS)
1. पालनहार का जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड
2. पालनहार का आय प्रमाण पत्र ( पालनहार बी.पी.एल / उन्तोदय / आस्था वार्ड धारक अथवा सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वालो का आय प्रमाण-पत्र नहीं देना है, लेकिन इसकी सूचना जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड मैं अंकित करनी हैं
3. मूल-निवास / राशन कार्ड / मतदाता प्रमाण पत्र में से कोई एक
4. पालनहार के बी.पी.एल. / पालनहार बी.पी.एल / उन्तोदय / आस्था वार्ड धारक अथवा सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त एव पी ड़ि एस का लाभ लेने वाले का मूल-निवास / राशन कार्ड / वोटर आईडी लगाने की जरूरत नहीं हैं
5.बच्चे का आधार कार्ड
6. बच्चे का आंगनवाडी केन्द्र पर पंजीकारण / विधालय का अध्यनरत होने का प्रमाण पत्र (इसमें आय परिशिष्ट-ब सल्गन करे बच्चे का शालादर्पण प्राइवेट स्कूल पोर्टल वह पर स्कूल से पंजीकरण हो रखा है वह आधार कार्ड नजर भी इस पोर्टल पर अपडेट हो आपको परिशिष्ट-ब सलगन करने की जरूरत नहीं हैं
7. अनाथ बच्चों के लिए पालन-पोषण प्रमाण पत्र परिशिष्ट-अ सल्गन करे
(पालन पोषण प्रमाण पत्र माता-पिता की मुत्यु, न्याय प्रकिया दुवारा मुत्यु दण्ड / आजीवन कारावास से दण्डित हो, या माता पूर्णविवाह कर बच्चो का त्याग कर दिया है व पालनहार पालन-पोषण प्रमाण-पत्र सल्गन करे
8. अनाथ बच्चो के लिए माता-पिता का मुत्यु प्रमाण-पत्र
9. दण्डादेश की प्रति मुत्यु दण्ड / आजीवन कारावास जाने वाले माता-पिता के बच्चो के लिए
10. विधवा पेंशनर हैं तो पेंशन (PPO)
11. पुर्नविवाहित विधवा माता के बच्चो के लिए पुर्नविवाह प्रमाण-पत्र
12. H.I.V. / एड्स पीड़ित माता-पिता के बच्चो के लिए व आरटी सेन्टर दुवारा जारी ए.आर.टी. डायरी / गरीन कार्ड
13. कुष्ट रोग से पीड़ित माता-पिता के बच्चो के लिए सक्षम अधिकारी दुवारा जारी चिकित्सा प्रमाण-पत्र
14. नाता जाने वाली माता के नाता गए हुआ एक वर्ष से अधिक का समय होने का प्रमाण-पत्र (परिशिष्ट-स सलग्न करे )
15. विशेष योग्यजन माता-पिता के बच्चो के लिए माता-पिता का 40% से अधिक का विकलांग-प्रमाण पत्र
16. तलाकशुदा / प्रित्यागता के लिए पेंशन PPO
One thought on “ईमित्र से पालनहार योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ( How to fill palanhar yojana online form)”