मुख़्यमंत्री कन्यादान हथलेवा योजना की पूरी जानकरी ( योजना क्या है , योजना के लाभ , दस्तावेज व ऑनलाइन आवेदन कैसे करे )
मुख़्यमंत्री कन्यादान हथलेवा योजना की पूरी जानकरी ( योजना क्या है , योजना के लाभ , दस्तावेज व ऑनलाइन आवेदन कैसे करे )
मुख़्यमंत्री कन्यादान हथलेवा योजना-सहयोग योजना की पूरी जानकरी
मुख़्यमंत्री कन्यादान हथलेवा योजना
मुख़्यमंत्री कन्यादान हथलेवा योजना की पात्रता -
इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले समस्त बीपीएल राशन कार्ड धारी परिवारों व अन्त्योदय राशन कार्ड धारी परिवारों को मुख़्यमंत्री कन्यादान हथलेवा योजना के तहत 2 लड़कियों के विवाह करने पर विभाग द्वारा अनुदान के रूप में आर्थिक सहायता दी जाती है जिसमे लड़कियों की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चहिये |
मुख़्यमंत्री कन्यादान हथलेवा योजना में देय लाभ
- अनुसूचित जाति / जनजाति / अल्पसख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों की लड़कियों के विवाह पर 31000 /- , 10 वी पास होने पर 41000/-, एवं स्नातक पास होने पर 51000 /- प्रति एक पुत्री के विवाह पर देय है
- अनुसूचित जाति / जनजाति / अल्पसख्यक वर्ग को छोड़कर सभी वर्गों के बीपीएल परिवारों, अन्त्योदय परिवारों आस्था कार्डधारी परिवारों, आर्थिक रूप से कमजोर विधवा महिलाओं व विशेष योग्यजन की लड़कियों के विवाह पर 21000 /- , 10 वी पास होने पर 31000/-, एवं स्नातक पास होने पर 41000 /- प्रतिएक पुत्री के विवाह पर देय है
- महिला खिलाड़ियों के स्वय के विवाह पर 21000 /- , 10 वी पास होने पर 31000/-, एवं स्नातक पास होने पर 41000 /- प्रति एक पुत्री के विवाह पर देय है
- पालनहार का लाभ लेने वाली लड़कियों को 21000 /- , 10 वी पास होने पर 31000/-, एवं स्नातक पास होने पर 41000 /- प्रतिएक पुत्री के विवाह पर देय है
मुख़्यमंत्री कन्यादान हथलेवा योजना में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
- विवाह प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड आवेदक का (आवेदन माता /पिता ही कहलाते है)
- योजना का भरा हुआ आवेदन फॉर्म
- बीपीएल कार्ड ( यदि आवेदक बीपीएल में हो तो )
- अनुशंषा पत्र
- शपथ पत्र
- आवेदक की बैंक पास बुक
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
- स्कूल की अंक तालिका वर व वधु दोनों की
- जन्म प्रमाण पत्र वर-वधु दोनों का ( अंकतालिका भी लगा सकते है )
- जन आधार कार्ड आवेदक का
- आधार कार्ड वर-वधु दोनों के
- विधवा माता की पुत्री के लिए पुर्नविवाह नहीं करने का प्रमाण पत्र ( पार्षद का )
- विधवा माता की पुत्री के लिए पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
- विधवा माता की पुत्री के लिए आवेदक का पेंशन प्रमाण पत्र
मुख़्यमंत्री कन्यादान हथलेवा योजना में आवेदन के अन्य नियम
- आवेदक के मोबाइल नंबर जन आधार कार्ड से जुड़े हुए हो
- जन आधार कार्ड एव आधार कार्ड में आवेदक व वर-वधु का नाम एक सामान हो
- विधवा माता के २५ वर्ष से अधिक आयु का पुत्र होने पर आवेदन नहीं कर सकते है
- लाभ १८ वर्ष से अधिक आयु की 2 लड़कियों के विवाह पर ही मिलेंगे
- शादी की दिनांक से ६ माह तक ही आवेदन कर सकते है
You have a talent for making complex ideas accessible. Well done! ❤️