काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की पुरी जानकरी (योजना क्या है , योजना का लाभ, योग्यता, दस्तावेज व ईमित्र से आवेदन कैसे करे
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की पुरी जानकरी (योजना क्या है , योजना का लाभ, योग्यता, दस्तावेज व ईमित्र से आवेदन कैसे करे
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपके हमारे ब्लॉग में और आज हम जानेंगे काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के बारे में की आखिर ये योजना है क्या और इस योजना से किसको और क्या क्या लाभ मिलेगा साथ ही यह भी जानेंगे की इस योजना के लिए क्या क्या पात्रता होनी चाइये और इसके फॉर्म कैसे और कहा से भर सकते है साथ ही फॉर्म भरने के लिए क्या क्या Documents लगेंगे सब कुछ जानेंगे आज के इस पोस्ट में तो हमारे साथ बने रहे
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की जानकारी - दोस्तों काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत राजस्थान सरकार राज्य ने राजकीय व् निजी विधालयो की छात्राओ को प्रोत्साहित करने के लिए ये योजना प्रारम्भ की गई है, इसके लिए राज्य सरकार छात्राओं द्वारा अच्छी पढाई करने और 12 वी में अच्छे अंको से पास होने पर छात्राओ को स्कूटी प्रदान करने का वादा करती है और यही इस योजना का उद्देश्य यह भी यही है जो छात्रा 12 में अच्छे अंको से पास होगी उसे राजस्थान सरकार की तरफ से उपहार के रूप में स्कूटी प्रदान की जाएगी |
अब बात करते है किन किन छात्राओ को इस योजना का लाभ मिलेगा-
- ऐसी छात्रा जिसने 12th में RBSE बोर्ड यानि की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से की है और उसके 12th में 65% बने है तो वह छात्रा इस योजना के लिए योग्य है |
- ऐसी छात्रा जिसने 12th CBSE बोर्ड से की है तो उसके 12th में 75% होने जरूरी है इस योजना का लाभ लेने के लिए |
- इसके अलावा उस छात्रा को 12th के बाद राजस्थान के किसी भी COLLEGE में अध्धयनरत होना जरुरी है | और साथ ही 12th के बाद COLLEGE में ADMISSION लेना होगा |
- 12th और COLLEGE के सत्र में अंतराल नहीं होना चाहिए |
- अगर किसी छात्रा को पहले किसी कक्षा के प्राप्तांक के आधार पर सरकार द्वारा स्कूटी मिल चुकी है तो वो इसके लिए मान्य नहीं होगी| लेकिन 12th में अगर अच्छे प्रतिशत बने है तो उन्हें 40000 रूपये की राशि उपहार के रूप में दी जाएगी |
- परिवार की आय ढाई 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाइये |
अब जानेगे इस योजना के लिए जरूरी DOCUMENT के बारे में-
- 10/12 वी अंकतालिका
- मूल निवास
- आय प्रमाण पत्र (फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे)
- जाति प्रमाण पत्र
- जन आधार कार्ड
- आधार कार्ड
- दिव्यांग छात्रा है तो विकलांग प्रमाण पत्र (विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनाते है)
- COLLEGE फीस रसीद
आवेदन कैसे करे - काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आप आवेदन घर बैठे SSO ID से भी कर सकते है अन्यथा आप नजदीकी किसी E-MITRA या CSC केंद्र पर जाकर भी कर सकते है | योजना के लिए आवेदन कैसे करना है आप निचे दिए हुए विडिओ को देख कर भी आवेदन कर सकते है |