जन आधार कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े (How to Add Name In Jan Aadhar Card)
जन आधार कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े (How to Add Name In Jan Aadhar Card)
जन आधार कार्ड में नया सदस्य कैसे जोड़ने है कब जन-आधार कार्ड में एक सदस्य जोड़ते है व जन-आधार कार्ड में नाम जोड़ने के क्या नियम है व कहाँ कितने तरीकों से जन-आधार कार्ड में नाम जोड़ा जाता है पृरी जानकारी आज आप यहाँ से ले सकते है .
जन-आधार कार्ड में नाम जोड़ने के कितने तरीके है
जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने के दो तरके है एक आप ईमित्र कीओस्क है से ऑनलाइन आवेदन करके जन-आधार कार्ड में एक नया नाम जोड़ सकते है दूसरा तरीका है है आप SSO ID से भी ऑनलाइन जन आधार कार्ड में नाम जोड़ सकते है लेकिन आज में आपको ईमित्र से जन आधार कार्ड में ऑनलाइन नाम जोड़ना सीखने वाले हैं।|
जन-आधार कार्ड में नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज (Document For Add Name In Jan Aadhar Card)
- जिसका नाम जन-आधार कार्ड में जोड़ना है उसका कोई एक दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड में से कोई एक अगर दोनों है तो दोनों लगाना जरूरी है नही है तो कोई भी एक लगा सकते है
- अगर जिसका नाम जोड़ना है वो कोई काम करता हैं कमाता है तो आय प्रमाण पत्र लगाना होगा .
- अगर विकलांग है तो विकलांग प्रमाण पत्र.
- श्रमिक कार्ड बना हुआ हैं तो श्रमिक कार्ड .
- अगर ये दस्तावेज है तो भी लगा सकते है , पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राविंग लाइसेंस,
- अगर सरकारी कर्मचारी है तो उसकी आईडी.
- अगर सरकारी योजना का लाभ लेना है तो बैंक खाता पास बुक.
- एक पास पोर्टल साइज फोटो.
- राशन कार्ड जिसमें उसका नाम जुड़ा हुआ हो .
- जिसका नाम आप जन-आधार कार्ड में जोड़ने जा रहे है वो उस परिवार का सदस्य हो.
- जिसका नाम जन-आधार कार्ड में जोड़ना है उनके पास जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड में से कोई एक दस्तावेज होना जरुरी है.
- किसी ओर जन-आधार कार्ड में उसका नाम जुड़ा हुआ ना हो.
- जिसका नाम जोड़ना है वो राजस्थान का मूल निवासी हों या राजस्थान के मूल निवासी से शादी की हो.
- पहले किसी ओर जन-आधार कार्ड में नाम जोड़ कर डिलीट ना कराया हो.
- जिसका नाम जन-आधार कार्ड में जोड़ रहे हो वो विवाहित महिला हो ओर उसका नाम पिहर में जुड़ा हुआ न हो .
जन आधार कार्ड में ईमित्र से नाम कैसे जोड़ते है
अगर आपको ईमित्र से नाम जोड़ना है तो निम्न स्टेप अपनाने होंगे.
स्टेप 1 . आपको जन आधार कार्ड सदस्य का फोटो को स्कैन कर कम्प्यूटर में सेव कर लेना है अगर सदस्य वहा में मौजूद है तो आप वेबकेम से भी फोटो ले सकते है.
स्टेप 2. उसके बाद सभी दस्तावेज / कागजाद मूल को पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन करना है.
स्टेप 3. अब आपको sso पोर्टल के माध्यम से ईमित्र पर लॉगिन कर देना है.
स्टेप 4. लॉगिन के बाद अब आप यूटिलिटी सर्विस पर क्लिक करेंगे.
स्टेप 5 . यूटिलिटी पर क्लिक के बाद आपो सर्च बॉक्स में टाइप करना है जन-आधार कार्ड आपको ड्राप डाउन मेनू में जन आधार कार्ड मनी व एनरोलमेंट सर्विस दिखाई देंगी आप उसका चयन करेंगे.
स्टेप 6 . आप पोर्टल पर जाने की अनुमति मांगी जाएगीं आप ओके पर क्लिक कर अनुमति देंगे
स्टेप 7. जन-आधार कार्ड पोर्टल पर आपको एनरॉलमेंट का ऑप्शन दिखाई देंगा आपको उस पर क्लिक करना है.
स्टेप 8 . उसके बाद Add Member पर क्लिक करना है और आपका जन-आधार कार्ड सदस्य जोड़ने का फॉर्म खुल जाएगा.
स्टेप 9. अब आपको सदस्य की पूरी जानकारी भरनी है फोटो अपलोड करना है और सदस्य जोड़े पर क्लिक करना है और सदस्य की जानकारी जुड़ जाएगी.
स्टेप 10 . उसके बाद आपको अन्य सदस्य को जोड़ना साहते है तो आप उसे भी जोड़ देंगे .
स्टेप 11 सभी सदस्य जुड़ने के बाद आपको फॉर्म फाइनल सेव करना है.
स्टेप 12. फाइनल सेव के बाद आपसे दस्तावेज मांगे जाएगे आपके एक एक सदस्य का चयन कर सभी के दस्तावेज अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करना है.
स्टेप 13. और आपका आवेदन पूरा हो जाएगे और रसीद दिखाई देंगी आप उसकी 2 कॉपी प्रिंट करेंगे.
स्टेप 14 . एक कॉपी आप आवेदक को देंगे व दूसरी कॉपी के पीछे सभी दस्तावेज की फोटो कॉपी लगा देंगे व आवेदक के सभी पेज पर साइन करा देंगे व आप भी दोनों रसीद पर सिल व साइन कर देगे सभी दस्तावेज व जन-आधार कार्ड दस्तावेज सहित अपने पास रखेंगे.
इस तरह से आप अपने ईमित्र से जन आधार कार्ड में सदस्य जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते है .
जन-आधार कार्ड में नाम जुड़ने में कितना समय लगता है
ऊपर बताये अनुसार अगर आपने जन आधार कार्ड में नाम जुड़ने के आवेदन किया है तो उसके बाद जन आधार कार्ड में नाम जुड़ने में 25 से 30 दिन लग सकते है तो अगर आपको पता करना है की आपने जो जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया था उसमें नाम जुड़ा की नहीं उसके लिए आप ईमित्र से स्टेटस देख सकते है स्टेस्ट कैसे देखे उसके लिए आप निम्न वीडियो देखे
नाम जुड़ने के बाद जन आधार कार्ड कैसे मिलेगा (How to Download Jan Aadhar Card Online 2024)
नाम जुड़ने के बाद आप जन आधार कार्ड आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.
One thought on “जन आधार कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े (How to Add Name In Jan Aadhar Card)”