NFSA राशन कार्ड में नाम जोड़ना शुरू हो गए हैं
Ration Card Add Name /NFSA नाम जोड़े।
आपको सूचित किया जाता है कि राशनकार्ड पोर्टल पर आये नोटिफिकेशन के अनुसार NFSA राशन कार्ड में सिर्फ वे महिलाएं ही अपने पति के राशन कार्ड में नाम जुड़वा सकेंगी जिनके पिता का राशन कार्ड भी NFSA है और जिनके बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम है उनका नाम भी जुड़वा सकते है तथा अन्य सदस्य जोड़ने हेतु कोई नोटिफिकेशन नही है ।
ई-मित्र से महिला या बच्चों का नाम जोड़ने हेतु आप Ration Card Add Name - Deletion Of Name - Correction (Form - 4) सेवा का उपयोग करे तथा राशन कार्ड संशोधन फॉर्म प्रपत्र - ब का उपयोग करना है ।