RTE योजना की पुरी जानकारी (योजना क्या है, योजना का लाभ, योजना के लिए दस्तावेज, आवेदन कैसे करे)
RTE योजना की पुरी जानकारी (योजना क्या है, योजना का लाभ, योजना के लिए दस्तावेज, आवेदन कैसे करे)
RTE योजना की पुरी जानकारी
RTE योजना 2023-24 ::- Portal Link
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में और आज आप जानेंगे RTE योजना के बारे में की. आखिर ये योजना क्या है और इसमें किसको और क्या लाभ मिलेगा
साथ ही यह भी जानेंगे की इस योजना के लिए आपके पास क्या क्या पात्रता होनी चाइए | इसका फॉर्म कहा और कैसे भर सकते है और फॉर्म भरने के लिए क्या क्या Documents लगेंगे | सब कुछ जानेगे आज कि इस पोस्ट में तो हमारे साथ बने रहे | तो चलिए जानते है इस योजना के बारे में |
RTE योजना की जानकारी - RTE ( RIGHT TO EDUCATION ) शिक्षा का अधिकार
- बात करते है की यह योजना आखिर है क्या तो यह एक ऐसी योजना है जिसके अंतरगर्त राजस्थान सरकार दुर्बल और असुविधाग्रस्त परिवार के बच्चो को कक्षा 1 एक से कक्षा 8 आठ तक PRIVATE ( निजी ) स्कूलों में पढ़ने का सारा खर्च राजस्थान सरकार उठाएगी |
- इस योजना के अनुसार PRIVATE स्कूलों में 25 % सीटे दुर्बल और असुविधाग्रस्त परिवारों के बच्चो को दे रही है
- यानी की अगर किसी PRIVATE स्कूल की कक्षा में 100 सीटे है तो उनमे से 25 सीटे दुर्बल और असुधाग्रस्त परिवारों के बच्चो को मिलेगी |
इस योजना का लाभ किन किन को मिलेगा -
- इस योजना का लाभ लेने वाला परिवार दुर्बल और असुविधाग्रस्त होना चाइये
- दुर्बल परिवार -ऐसा परिवार जिसकी वार्षिक आय ढाई लाख 2 .5 से कम होनी चाइये और
- असुविधाग्रस्त परिवार को की बात करे-ऐसा परिवार जो की sc,st और obc हो जिसकी आय ढाई लाख से कम हो ,BPL परिवार , युद्ध विधवा परिवार के अनाथ बालक बालिका इसके आलावा Hiv या Cancer से पीड़ित परिवार | असुविधाग्रस्त परिवार की श्रेणी में आते है |
RTE योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
- निवास से सम्बन्धित दस्तावेज :- मूल निवास ,राशन कार्ड ,आधार कार्ड , बिजली बिल, पानी बिल आदि |
- बालक के आयु संबंधित:- जन्म प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , हॉस्पिटल डिसचार्ज टिकिट , आंगनवाड़ी के दस्तावेज | इनमे से कोई भी लगा सकते है
- आय प्रमाण पत्र (फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे)
- इसके अलावा असुविधाग्रस्त परिवार से संबंधित दस्तावेज जैसे की SC , ST है तो ढाई लाख से कम वार्षिक आय का प्रमाण पत्र | BPL राशन कार्ड की प्रति युद्ध विधवा है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र |
- HIV या Cancer से पीड़ित है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र
योजना के लिए आवेदन कैसे करना है
आवेदन कैसे करे - बात करते है इस योजना का फॉर्म कैसे भरे अगर आपको कंप्यूटर का ज्ञान है तो आप घर बैठ RTE Portal से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है , अन्यथा आप नजदीकी ईमित्र या CSC सेंटर से भी इस योजना के लिए आवेदन करवा सकते है |