UCL आधार कार्ड केन्द्र कैसे खोले 2023 - Apply For Aadhar Card Center 2023

UCL आधार कार्ड केन्द्र कैसे खोले 2023 - Apply For Aadhar Card Center 2023

UCL आधार कार्ड केन्द्र कैसे खोले 2023 
Apply For Aadhar Card Center 2023

अगर आप आधार कार्ड से सम्बंधित काम करना चाहते है तो आप आधार कार्ड UCL केन्द्र खोल कर ये काम आप कर सकते है लिंक इसके लिए आपको निम्न स्टेप पुरे करने होंगे 

  1. सबसे पहले आपको CSC TEC एग्जाम देना होगा वह उसे पास भी करना होगा 
  2. उसके बाद आपको CSC केन्द्र के लिए आवेदन करना है 
  3. CSC केन्द्र मिलने के बाद आपको CSC से IIBS Exam के लिए आवेदन करके उसे पास करना है 
  4. उसके बाद आपको बैंक BC के लिए आवेदन कर बैंक BC आईडी लेनी है 
  5. उसके बाद आपको NSEIT का एग्जाम देना है वह उसे पास करना है 
  6. NSEIT का एग्जाम पास करने के बाद आपको STETIC IP लेना है 
  7. उसके बाद CSC से UCL आधार कार्ड सेण्टर के लिए आवेदन करना है 
  8. आवेदन के बाद आपको CREDENTIAL ईमेल पर मिल जाएगें 
  9. उसके बाद आप आधार मशीन की खरीद करेंगे 
  10. उसके बाद आप मशीन का पंजीयन करवाएंगे 
  11. अंत में UIDAI सर्वर पर ip address whitelisting होगा उसके बाद आप काम कर सकते है 

उपरोक्त बताए सभी 9 स्टेप को पूरा करके आपको आधार कार्ड का काम शुरू करना है लेकिन सवाल ये है की इन स्टेप को पूरा कैसे करे तो उसकी पूरी जानकारी निचे बिंदुवार दी गई है 

TEC Exam की पूरी जानकारी 

स्टेप 1 :: सबसे पहले आपको ऑनलाइन TEC Exam का ऑनलाइन फॉर्म भरना है ऑनलाइन फॉर्म भरना सीखने के लिए निचे दिए गए वीडियो को देखें इसमें आपको TEC Exam फॉर्म भरने की जानकारी मिलेगी 

स्टेप 2 :: TEC Exam का फॉर्म भरने के बाद आपको ऑनलाइन पोर्टल से TEC Course पूरा करना है वह सभी असाइमेंट पुरे करने है इसके जानकारी के लिए निम्न वीडियो देखें 

स्टेप 3 :: जब आपका कोर्स पूरा हो जाता है ओर सभी असाइमेंट भी पुरे हो जाते है उसके बाद आपको ऑनलाइन TEC Exam देना है ऑनलाइन TEC Exam कैसे दिया जाता है उसके लिए निचे दिए गए वीडियो को देखें 

स्टेप 4 :: TEC Exam पास करने के बाद निचे बताए गए वीडियो के अनुसार TEC Exam Certificate डाउनलोड करना है ओर आपको TEC Certificate मिल जाएगा उसके बाद CSC के लिए आवेदन करना है 

CSC केन्द्र कैसे खोले 2023 - How to Open CSC Center 2023

CSC Center खोलने  के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना है ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार से किया जाता है उसकी पूरी स्टेप by स्टेप जानकारी निचे दिए गए वीडियो में मिल जाएगी जिसे आपको पूरा देखना है एक बाद आवेदन के बाद कुछ दिनों के बाद आपको CSC आईडी मिल जाएगी उसके बाद आपको अपना CSC केन्द्र खोल लेना है 

IIBF Exam की पूरी जानकारी 

IIBF Exam Certificate के लिए आपको ऑनलाइन IIBF Exam के लिए पंजीयन करना है उसके बाद आप पास ही के किसी CSC Academy पर जाकर एग्जाम देना है उसके बाद जैसे ही आप एग्जाम पास कर लेंगे तो आपको IIBF Exam Certificate मिल जाएगा ये इस लिए जरुरी है कियोकि आधार कार्ड केन्द्र लेने के लिए CSC VLE के पास बैंक BC का होना जरुरी है तभी CSC VLE का आधार कार्ड केन्द्र खोलने की अनुमति मिलती है 

इसी प्रकार बैंक BC के लिए आपके पास IIBF Exam Certificate होना जरुरी है जिससे ये पता लग सके की आपको बैंकिंग कार्य की जानकारी है ओर आप बैंकिंग कार्य सकते है इस लिए IIBF Exam Certificate होने पर ही CSC VLE को बैंक BC मिलती है 

बैंक BC के लिए आवेदन कैसे करे 

अगर CSC VLE को बैंक BC लेनी है तो वह IIBF Exam पास करने के बाद CSC के बैंक मित्र पोर्टल से बैंक BC लेने के लिए CSC VLE आवेदन कर सकता है एक बार आवेदन के बाद आपको जब बैंक BC मिल जाए तो उसके बाद आपको आधार कार्ड केन्द्र के लिए आगे का काम पूरा करना है 

NSEIT का एग्जाम देना 

UIDAI ने आधार कार्ड केन्द्र खोलने के लिए NSEIT का एग्जाम देना है वह उसे पास करना है जिससे ये पता लग सके की आपको आधार कार्ड वह आधार कार्ड सॉफ्टवेर वह नियमों की कितनी जानकारी है जब आप NSEIT का एग्जाम देते है वह उसे पास कर लेते है तो UIDAI को भरोसा हो जाता है की आप आधार कार्ड का काम करने के योग्य है 

Static IP Address प्राप्त करना वह  क्या होता है 
जब भी सामान्य तया किसी नेटवर्क पर काम करने है तो उसका आईपी एड्रेस बदलना रहता है इस बदले आईपी एड्रेस को डायनामिक आईपी एड्रेस कहा जाता है इस प्रकार के आईपी एड्रेस को हम आधार कार्ड का काम करने के लिए काम में नहीं ले सकते है 

इस लिए Static IP Address  की जरुरी होती है इस प्रकार का IP एड्रेस बदलता नहीं है. जब आप अपने कंप्यूटर की नेटवर्क सेटिंग से अपने IP एड्रेस को खुद Configure करते हैं तो यह IP एड्रेस Static IP Address कहलाता है.  Static IP Address का इस्तेमाल बहुत कम ही किया जाता है तो हमें आधार कार्ड का काम करने के लिए भी Static IP Address की जरुरी होती है तभी आप आधार कार्ड के सर्वर को एक्सेस कर सकते है 

कैसे मिलेगा Static IP Address :: इसके लिए आपको अपने इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर से सम्पर्क करना है वहा से आपको एक स्थाई Static IP मिल जाएगी उसके बाद आप आधार कार्ड का काम कर सकते है 

UCL आधार कार्ड केन्द्र के लिए आवेदन करना 

जब आप उपर बताए सारे काम कर लेने है और आपको बैंक BC मिल जाती है तो उसके बाद आपको सभी दस्तावेज के साथ CSC से आधार कार्ड UCL सेंटर के लिए आवेदन करना है अगर आपका ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पाता है तो आप अपने दस्तावेज CSC डिस्ट्रिक्ट हेड के पास भी भेज सकते है ओऱ उसके बाद आपका आवेदन आगे भेज दिया जाएगा उसके बाद आपको एक से दो महीनो में आपको आधार कार्ड UCL केन्द्र के लिए CREDENTIAL मेल आईडी पर आपकी मिल जाएगी 

आधार कार्ड UCL के लिए सामान की खरीद करना 

जब आपको एक बाद आधार कार्ड की आईडी मिल जाए तो उसके बाद आपको आधार कार्ड काम काम करने के लिए जिस सामान की जरुरत होती है उसकी खरीद करना है आपको आईडी मिलने से पहले कभी भी समान की खरीद नहीं करना है कियोकि कही बार आपको किसी भी कारण से आईडी नहीं मिल पाती या आप कोई भी एग्जाम पास नहीं कर पाते तो आपको आईडी नहीं मिल पायेगी जिससे अगर आप पहले आधार कार्ड UCL का सामान खरीद लेने है तो आपके पैसे वेस्ट हो जाएगे इस लिए हमेसा CREDENTIAL मेल आईडी पर मिलने के बाद ही सामान की खरीद करनी है 
उसके बाद आप मशीन का पंजीयन करवाएंगे 

आधार कार्ड मशीन की खरीद करने के बाद आपको मशीन का पंजीयन करना होगा जब आपके मशीन का पंजीयन हो जाएगा उसके बाद आपको एक अंतिम काम के लिए इंतजार करना है 


अंत में UIDAI सर्वर पर ip address whitelisting होगा उसके बाद आप काम कर सकते है 

जब आपके मशीन का पंजीयन हो जाएगा उसके बाद भी आप आधार कार्ड का काम नहीं कर सकते है उसके बाद आपको  ip address whitelisting होने का इंतजार करना है जब तक आपका ip address whitelisting नहीं होता जब तक आप UCL सॉफ्टवेर में लॉगिन नहीं कर पाएंगे तो आपको अपने Static ip वाले नेट से रोज देखते रहना है जैसे ही आपकी  ip whitelisting हो जाएगी आप सफलता से लॉगिन हो जाएगे 

Follow me!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *